NEWSPR डेस्क। अररिया के रानीगंज हसनपुर पासवान टोला में आठ फीट लंबा अजगर सांप मिला। अजगर सांप धान के खेत में लेटा हुआ था और जब धान के तैयार फसल पौधों की कटाई करने के लिए ग्रामीण महिला मजदूर खेत में गई तो उन्होंने लेटे हुए अजगर सांप को देखकर शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद भारी संख्या में वहां ग्रामीण जमा हो गए। तीन साहसी युवक ने सांप को पकड़ कर उसे बोरा में बंद कर दिया। बोरा में बंद अजगर सांप को तीनों साहसी युवक दफादार कलानंद शर्मा के दरवाजे पर ले आया और उसके दरवाजे पर रखे मवेशी को खिलाने वाले नाद में डालते हुए मच्छरदानी से ढक दिया और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने अजगर सांप को अपने कब्जे में लेते हुए उसे अपने साथ अररिया लेकर चले गए। वन विभाग के अधिकारियों ने अजगर का वजन करीब 40 किलो बताया है।