News PR Live
आवाज जनता की

बिहार में मसाला व्यवसायी से लूट, कई राउंड फायरिंग करते हुए बाइक और डिक्की में रखे पैसे लेकर अपराधी फरार, बाल बाल बचा व्यवसायी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। अररिया के फारबिसगंज में शनिवार देर शाम हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक मशाल व्यवसायी पर उनके आवास के सामने उन पर फायरिंग कर करते हुए बाइक सहित डिक्की में रखे डेढ़ लाख रुपया लूट कर फरार हो गए। इस घटना में मसाला व्यवसायी बाल बाल बच गये। पीड़ित का नाम मनोज कुमार कनोजिया है।

पीड़ित मशाल व्यवसायी ने बताया कि उनका दुकान शहर के मार्केटिंग यार्ड में है। वे शनिवार की देर शाम अपने दुकान को बढ़ा कर अपने पेशन प्रो बाईक संख्या बीआर 38 वाई 6418 से अपने घर आये। व घर से पास ही अवस्थित गोढियारे चौक पर दवा व फल आदि खरीदने गये। पीड़ित मसाला व्यवसायी ने बताया कि दवा व फल खरीद कर जैसे ही वे अपने घर के समीप आये बाईक लगाया कि उसी समय दो अपराधी आये और उन पर फायरिंग कर गए। गोली पास से निकल गया और वे बाल बाल बच गये।

इसी क्रम में अपराधी डेढ़ लाख रुपया नगद सहित उनका उक्त बाइक लूट कर फरार हो गये। जो दवा व फल खरीदा था वह भी बाईक के हेंडिल में ही लटका हुआ था। बताया कि उक्त डेढ़ लाख रुपया उनके बाइक के डिक्की में ही था जो आज का दुकानदारी का राशि था। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि दोनो अपराधी पैदल था। पीड़ित मसाला व्यवसायी ने बताया कि इससे चार महीने पूर्व भी उनके आवास के सामने से अज्ञात अपराधी ने उनके भाई दिलीप कनोजिया की बाईक की चोरी कर लिया था।

- Sponsored -

- Sponsored -

ईधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु सदलबल पीड़ित के आवास पर पहुंच कर पीड़ित मसाला व्यवसायी से घटित घटना की जानकारी ली व घटना स्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया। ईधर मसााला व्यवसायी के ऊपर अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली चलाने के बाद उनके बाईक सहित डिक्की में रखे डेढ़ लाख रुपया की लूट की घटना घटित होने की जानकारी मिलते ही समाजसेवी मनोज सिंह,चिक्कू डाबरी वाला,वार्ड पार्षद अमित कुमार,राजीव पाठक,वीरू डागा, अशोक डागा,पूर्व वार्ड पार्षद राकेश पूर्वे सहित बड़ी संख्या में व्यवसायीगण व गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर पीड़ित मसाला व्यवसायी से घटित घटना की जानकारी ली।

बताया जा रहा कि पीड़ित मसाला व्यवसायी द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि मामले की जांच की जा रही। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमरी अभियान चालाया जा रहा। उन्होंने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद होने की बातें कही है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.