NEWSPR डेस्क। अररिया – सरकार द्वारा बैंकों को निजी करण किए जाने के विरोध में अररिया के सभी बैंक आज से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। बैंक कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण जिले में करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है। खेती के सीजन होने के कारण अभी बैंकों से किसानों के साथ आम लोगों को काफी जरूरत है। वहीं इस मौके पर हड़ताल कर्मियों ने एक भव्य जुलूस निकाला जो शहर का भ्रमण करते हुए एसबीआई मेन ब्रांच पहुंचा। जहां पर यह जुलूस एक सभा का रूप ले लिया।
हड़ताल में शामिल लोगों की मांग है कि सरकार बैंकों को निजी करण कर रही है उसे अविलंब वापस ले अन्यथा यह हड़ताल जारी रहेगा और इसके बाद और भी उग्र आंदोलन होगा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनका मानना है कि सरकार द्वारा बैंक के निजीकरण किए जाने के कारण कई तरह की परेशानियां हो रही है। सरकार बैंकों के स्टाफ की कमी को पूरा ना करके बैंकों को निजी करण करना यह कहां तक उचित है। इन्हीं सब मांगों को लेकर बैंक कर्मी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं।