NEWSPR डेस्क। अररिया में आक्रोशित लोग पुलिस पर भारी पड़ गये। थानाध्यक्ष को बंधक बनाकर जमकर बवाल मचाया। मामला ताराबाड़ी थाना क्षेत्र का है। एक हत्या के आरोपी को छोड़ना पुलिस के लिये भारी पड़ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अररिया-कुर्साकांटा मुख्य मार्ग पर जुम्मन चौक के निकट सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने ताराबाड़ी थाना अध्यक्ष पर पैसे लेकर हत्या के आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
सड़क जाम की सूचना मिलने पर ताराबाड़ी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हे खदेड़ दिया। आक्रोश को देखते हुए थाना अध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी और अन्य पुलिसकर्मी चौक से पीछे की ओर भागने लगे. लोगों ने पीछा कर थाना अध्यक्ष को बंधक बना लिया। बाद में घटनास्थल पर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष मेनका रानी कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। डीएसपी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि तीन दिनों के अंदर फरार अभियुक्त के साथ अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा। ताराबाड़ी पुलिस पर आशिक उर्फ गुड्डू को छोड़ने का आरोप है।