अररिया में किसानों को जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराए सरकार – भाकपा माले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया के रजोखर में किसानों ने यूरिया की किल्लत के विरोध मे प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया। भाकपा माले के जिला सचिव रामविलास यादव ने किसानों के समर्थन मे कहा की मोदी सरकार किसान व गरीब विरोधी सरकार है, जब से सत्ता मे आई है तब से हर तबके लोग परेशान है।

तीनों किसान-विरोधी कृषी कानून के खिलाफ एक साल से आंदोलन चल रहा है, आंदोलन को कुचलने के लिए फांसीवादी सरकार तरह तरह के हठकंडे अपना चुके हैं। अब फिर से साजिश के तहत किसानों को अति आवश्यक यूरिया पर रोक लगा दी है।

बता दें कि एक महीने से अररिया सहित पूरे प्रदेश मे यूरिया के लिए हाहाकार मचा है। अच्छी बारिश से इस बार किसानों को आस जगी थी कि धान की फसल अच्छी होगी लेकिन समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों की मेहनत पर पूरी तरह पानी फिरता दिख रहा है। यूरिया खाद की किल्लत से एक बार फिर किसानों की परेशानियां बढ़ गई है। अधिसंख्य किसानों को समय से खाद नहीं मिलने के कारण धान की उपज प्रभावित होने का चिंता सता रहा है रोपाई के बाद बिहार के बड़े हिस्से में अतिवृष्टि से बाढ़ के प्रकोप भी है।

माले नेता मो आजाद आलम ने कहा की धान की गमड़ी के बाद किसानों को यूरिया खाद की अति आवश्यकता है इसके अभाव मे धान की बृधी रुक सी गयी हैं पत्ते पिले भी हो रहे है उपज कम होने पर किसान बुरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। सभी नेता व किसानों ने एक स्वर मे कहा की हम बिहार व भारत सरकार से मांग करते हैं की सब्सिडी की चोरी करना बंद करें और अविलंब किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराए।

अररिया से संवाददाता रवि राज

Share This Article