चैती छठ पूजा को लेकर आस्थाचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

Patna Desk

भागलपुर और भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में आज चैती छठ पूजा को लेकर कई घाटों पर आज डूबते हुए सूर्य को प्रदान किया गया , वहीं सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम बटेश्वर स्थान के घाटों पर भी चैती छठ पूजा को लेकर अस्तगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई.

चैती छठ व्रतिय महिलाएं अजगैबीनाथ गंगा घाट पहुंचकर कर गंगा स्नान करते हुए अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देकर हाथ में सूप लेकर अस्तगामी सूर्य से जीव में सूख शांति का कामना करते हुए देखे गए, वहीं भक्तों ने भी अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट पहुंचकर अपने परिजनों के साथ चैती छठ व्रतिय महिलाएं के हाथ में लिये गए सुप पर अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देकर जीवन में सुख शांति की कामनाएं करते हुए देखे गए, भक्तों मं काफी उत्साह देखा गया, नगर परिषद एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गंगा घाट में कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं देखी गई.

Share This Article