NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी को लेकर लगातार विपक्ष की ओर से सरकार पर निशाना साधा जा रहा। राजद बिहार सरकार पर कड़ा प्रहार कर रही। वहीं गुरुवार को पटना में राजद विधायक के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने शराबबंदी कानून पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के विधायक शराबबंदी कानून की समीक्षा कर रहे। अगर ऐसा चाहते हैं तो समर्थन वापस लेकर बाहर आएं।
उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून फेल है। जिस सरकार ने पंचायतों में शराब की दुकान खोले, उससे शराबबंदी कानून की सफलता की कामना करना विडंबना है। सरकार पिछले 5 सालों से शराब बंदी कानून की सफलता को लेकर काम करने की बात करती हैं लेकिन या नहीं हो पा रहा है सरकार ने पूरी तरह से इच्छाशक्ति की कमी है।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी की जड़ पकड़िए कि शराब कहां से आ रहा। हर बार्डर पर सुरक्षा तैनाती के बावजदू शराब मिल रही। लोग शराब पीकड़ खुलेआम घूम रहे। सरकार के लिए यह जरूरी है कि वह पता करें कि शराब कहां से आ रही। सरकार शराबबंदी पर पूरी तरह से विफल रही है। इसलिए वह बहाने बना रहे।
पटना से रमन राय की रिपोर्ट