चलती ट्रेन मे हथियारबंद डकैतों ने की लूटपाट, विरोध करने पर एक यात्री को मारी गोली

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– बिहार में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं वहीं पुलिस भी अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने दिघवारा और सोनपुर स्टेशन के बीच ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस में डकैती की इस दौरान लूटपाट के विरोध करने में अपराधी ने उत्तर प्रदेश के इटावा निवास एक यात्री को गोली मार दी लूटपाट के दौरान S5 बोगी में कई यात्रियों से मारपीट भी किया गया.

आपको बता दें कि छपरा रेलखंड पर दिघवारा और सोनपुर स्टेशन के बीच रात बरौनी ग्वालियर मेल में हथियारबंद डकैतों ने 12 से अधिक यात्रियों के साथ लूटपाट की और एक यात्री को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल यात्री जनरल कोच G5 में सफ़र कर रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार 10 से 12 डकैत अपने हाथ में धारदार हथियार और देसी कट्टा लेकर ट्रेन में सवार हो गया और चलती ट्रेन में लूटपाट करना शुरू कर दिया इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी जान में गोली मार दी फिलहाल घायल यात्री खतरे से बाहर बताया जा रहा है रेल थाना अध्यक्ष ने घायल यात्री का बयान दर्ज कर लिया है.

वहीं रेल एसपी मुजफ्फरपुर अशोक कुमार सिंह ने इस घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच टीम बैठाई है और कई जगह छापेमारी पुलिस की टीम कर रही है और कई पहलुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है आसपास के क्षेत्रों में रेल पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही.

Share This Article