NEWSPR/DESK : मुंगेर के संग्रामपुर बस स्टैंड के समीप गुरुवार को पटना एसटीएफ एवं संग्रामपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतर जिला हथियार तस्कर गिरोह को पकड़ा गया. पुलिस ने एक महिला सहित दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 13 पिस्टल, 13 मैगजीन व 100 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
जिन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया उसमें भागलपुर के नवगछिया स्थित साहू परबत्ता निवासी 45 वर्षीय महिला साधना देवी व 50 वर्षीय रंजीत मंडल खगड़िया के कोलवारा का रहनेवाला है. तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार ने संग्रामपुर थाना में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संग्रामपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग में स्टैंड के पास छापेमारी के दौरान एक महिला और एक पुरुष को पकड़ा गया
जब थैला की तलाशी ली गयी तो उससे 13 पिस्टल, 13 मैगजीन व 100 राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि ये दोनों महिला-पुरुष थैला में पिस्टल एवं कारतूस छिपा कर सप्लाई करने कहीं जा रहे थे. छानबीन की जा रही है कि ये लोग किसको हथियार की आपूर्ति करनेवाले थे. इनलोगों के स्थानीय संपर्क का भी पता लगाया जा रहा है
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लोग लंबे समय से हथियार का कारोबार करते हैं. एसटीएफ ने ही हथियार खरीदार बन कर हथियार मंगाया था. जब दोनों हथियार आपूर्ति करने यहां पहुंचे तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर इंस्पेक्टर पूनम सिन्हा, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार भी मौजूद थे