आरा में हथियार का जाखिरा बरामद, तीन हथियार तस्कर भी गिरफ्तार

PR Desk
By PR Desk

आराः  भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शातिर हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये अपराधी भारी मात्रा में हथियारों की डीलेवरी करने वाले थे। तभी पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया और मौके पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने  तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जानकारी पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर दी है। पुलिस को यह सफलता नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा सूर्य मंदिर के समीप मिली है। पुलिस कप्तान ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा सुर मंदिर के समीप कुछ हथियार तस्कर हथियार के खरीद बिक्री कर रहे हैं। जिस पर पुलिस कप्तान ने नवादा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया।

वहीं टीम ने छापेमारी के दौरान 5 पिस्टल, 3 मैगज़ीन, 24 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल सेट व 2 मोटर साईकिल के साथ 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीनों तस्करो में अर्जुन कुमार सिंह, छोटू सिंह व रोहित कुमार शामिल हैं। पुलिस इन सभी गिरफ्तार तस्करों की आपराधिक हिस्ट्री को भी खंगाल रही है। साथ ही पकड़े गए आरों से आर्म्स मामले में पूछताछ कर रही है कि आखिरकार हथियार तस्कर हथियारों को कहाँ से और कैसे लाते थे।

बता दें आपको कि छापेमारी करने गई पुलिस टीम में नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार के साथ डीआईयू के दारोगा प्रशांत कुमार, दारोगा सुभाष रॉय, आरक्षी शिवकुमार, मिथिलेश कुमार, अविनाश कुमार, गोपाल कुमार राय, मनोहर लाल, ओमप्रकाश, प्रभाकर कुमार और धर्मेंद्र कुमार शामिल थे।

आरा से विकास सिंह की रिपोर्ट

Share This Article