दानापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने टेरिटोरियल आर्मी भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।गुप्त सूचना के आधार पर आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने दानापुर छावनी के कैंट एरिया से दो आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के निवासी सुभाष यादव और ललन यादव के रूप में हुई है। पुलिस को सौंपे गए आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वे 12 जनवरी 2025 को दानापुर छावनी में आयोजित टेरिटोरियल आर्मी परीक्षा में नकल करवाने की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक कॉल रिसीवर डिवाइस भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वे परीक्षा में नकल करने के लिए कर रहे थे। आर्मी इंटेलिजेंस ने दोनों आरोपियों को दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया है और पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ ने बताया कि उनकी टीम पूरे बिहार में ऐसे गिरोहों पर कड़ी नजर रख रही है और भर्ती परीक्षाओं में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।