बिहार: आर्मी में जाने वालों के लिए शिविर का आयोजन, स्कूलों से 650 कैडेट्स ने लिया भाग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में 12 बिहार बटालियन NCC द्वारा सयुंक्त प्रशिक्षण शिविर CATC 4 का शुभारंभ किया गया है। यह शिविर 2 मई से 11 मई 2022 तक चलेगा। इस शिविर में जिले के सभी हाई स्कुल और महाविद्यालय से 650 कैडेट्स ने भाग लिया है।

इस शिविर मे ड्रिल वेपन फायरिंग मैप रीडिंग प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण NCC कैडेट्स को दिया जायेगा। 12 बिहार बटालियन कंपनी कमान्डेट कर्नल अजय उदय थोराट एवम एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार के दिशा निर्देश मे चलाया जा रहा है।

शिविर में बटालियन के सूबेदार मेजर संजीव कुमार, हवलदार निरंजन कुमार, गोविंद सहित 12 बिहार बटालियन के ANO लेफ्टिनेंट डॉ, धीरज कुमार पाण्डे साथ में ओ, समसी मौजूद हैं।  लेफ्टिनेंट धीरज ने बताया कि इस कैंप मे SD और JD दोनों भाग ले रहे। इस कैंप मे लड़का और लड़की दोनों ने भाग लिया है। कैंप में बच्चों को 10 दिन तक आर्मी की तरह रहन-सहन रखना होगा।

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर संवाददाता

Share This Article