10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह की गिरफ्तारी… केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुटीं!

Patna Desk

खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से उसके गहरे संबंध सामने आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बलबीर सिंह लंबे समय से मोतिहारी के मोतीझील इलाके में गुप्त रूप से रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह यहां खुद को आम नागरिक की तरह छिपाकर रखे हुए था।एनआईए, रॉ और आईबी की टीम पिछले 48 घंटों से उससे लगातार पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान बलबीर सिंह के नाम पर कई बैंक खातों का पता चला है, जिनमें अमेरिका सहित अन्य देशों से करोड़ों रुपये की फंडिंग के साक्ष्य भी मिले हैं।अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बलबीर सिंह का मोतिहारी से क्या संबंध था? वह किनके निर्देश पर यहां गतिविधियों को अंजाम दे रहा था?

और भारत-नेपाल सीमा उसके लिए सुरक्षित इलाका कैसे बना? ये तमाम बिंदु अब जांच के दायरे में हैं।केंद्रीय एजेंसियों के साथ-साथ मोतिहारी पुलिस भी यह जानने में लगी है कि आखिर आतंकी को यहां पनाह किसने दी थी और उसका नेटवर्क किन लोगों तक फैला हुआ था। मोतीझील जैसे घनी आबादी वाले इलाके को उसने सुरक्षित ठिकाना कैसे बनाया, यह भी एक बड़ा सवाल है।फिलहाल एनआईए की टीम बलबीर सिंह को मोतिहारी से दिल्ली ले जा चुकी है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए एजेंसियां अब स्थानीय स्तर पर भी सूचनाएं इकट्ठा कर रही हैं।

Share This Article