NEWSPR डेस्क। भोजपुर पुलिस ने आरा के एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के मालिक से रंगदारी मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी आरोपी की पहचान झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर निवासी अनूप कुमार रूप में हुई है। जो फिलहाल आरा में रहकर शहर के जेल रोड स्थित वीर कॉम्प्लेक्स के एक मोबाइल दुकान में काम करता था।
पुलिस के मुताबिक अनूप ने दो दिनों पहले जेल रोड स्थित वीर कॉम्प्लेक्स के मालिक अरुण जैन के मोबाइल पर उनके पोते को जान से मारने की धमकी देते हुए 5 लाख की रंगदारी की मांग की थी। इस बात की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी ने बताया कि अनूप कर्ज से परेशान से परेशान था। जिसकी वजह से उसने रंगदारी मांगी। मोबाइ बनाने के दौरान किसी दूसरे के मोबाइल से वीर कॉम्प्लेक्स के मालिक अरुण जैन को फोन कर 5 लाख रुपये रंगदारी की मांगी। पुलिस ने तत्काल अनूप को वीर कॉम्प्लेक्स स्थित उसके मोबाइल दुकान से गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूरे मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट