सोने के नाम पर मेटल देकर ठगने वाले गिरफ्तार, लाखों की नगदी के साथ मिला ये

Sanjeev Shrivastava


शशिकांत, बोकारो
बोकारो: सोना के नाम पर मेटल देकर घरवालों को ठगी करने के आरोप में सिटी थाना पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2,36000 हजार रूपये नगद, तीन मोबाइल फोन और पांच मेटल का टुकड़ा भी बरामद किया है। सभी गिरफ्तार सभी ठग बाहर के रहने वाले हैं।

सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि 29 जून को सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2b आवास, संख्या 2-009 में रहने वाले मनोज कुमार के घर दो व्यक्ति मछली बेचने वाले साइकिल से घर पहुंचे। जिन्होंने सोने के नाम पर धातु का दो मेटल लगभग 300 -300 ग्राम का देकर ढाई लाख रुपये ठगी करने का मामला थाने में दर्ज कराया था।

इसी मामले में टेक्निकल सेल की मदद से पीड़ित द्वारा दिये मोबाइल नंबर के आधार पर असम का रहने वाले नजरुल हुसैन को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ में नजरुल ने बताया कि उक्त नंबर अब्दुल हमीद, हनीफ अली, सैजुद्दीन और सैजुल इस्तेमाल करते हैं जो मछली बेचने का काम करते है। इसके बाद पुलिस ने चारों को मखदुमपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article