NEWSPR डेस्क। अरवल में शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव करवाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवल जे प्रियदर्शिनी द्वारा मंगलवार को अरवल सदर प्रखंड का भ्रमण किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग पटना द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है। पंचायत चुनाव 2021 के निमित्त ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद के सदस्य के पद का निर्वाचन M2 मॉडल के ईवीएम के माध्यम से सफलता पूर्वक करवाए जाने के लिए अधिकारियों ने निरीक्षण किया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी द्वारा गोदानी सिंह कॉलेज अरवल का भ्रमण कर पंचायत आम निर्वाचन- 2021 से संबंधित दिनांक 29 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर अरवल में ईवीएम कमीशनिंग एवं डिस्पैच के लिए ब्रजगृह का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने ईवीएम के कमीशनिंग तथा ब्रजगृह के सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार का पंचायत चुनाव आईटी आधारित होगा। ईवीएम की कमिश्निंग के साथ पंचायत निर्वाचन के सफल संपादन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया गया है। इसके साथ ही कार्यरत कर्मियों से कमीशनिंग के लिए प्रक्रिया भी करावाई गई है।
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट