NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. जिसे लेकर तमाम पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में जुटी हैं. इस बीच एआईएमआईएम ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है.
कुढ़नी विधानसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के गुलाम मुर्तजा अंसारी चुनाव लड़ेंगे. गुलाम मुर्तजा ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के सदस्य और पूर्व जिला पार्षद रहे हैं.