फ़िल्मी जगत के आशीष रॉय का हुआ निधन, काफी वक़्त से करा रहे थे इलाज

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। फ़िल्मी जगत के सितारे आशीष रॉय कि आज लम्बी बीमारी से जूझने के बाद मृत्यु हो गई। फिल्म, टीवी, थियेटर एक्टर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट और लेखक आशीष रॉय का आज निधन हो गया। पिछले एक हफ्ते से रॉय मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे।

ख़बरों के अनुसार आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के वजह से डस्ट्री के लोगों से आशीष ने मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद इंडस्ट्री के लोगों ने उनकी मदद की। आर्थिक मदद मिलने के बाद आशीष रॉय अपना इलाज कराकर अस्पताल से अपने घर 22 नवंबर को लौटे थे.

आपको बता दे कि आशीष रॉय ने ‘ससुराल सिमर का’ में एक अहम रोल निभाया था और इसके अलावा भी उन्होंने छोटे परदे और बड़े पर्दो पर कई किरदार निभाए हैं।

आशीष रॉय की मौत की खबर उनके ड्राइवर ने दी। एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में उनके ड्राइवर राजू ने बताया कि पिछले 8 महीनों से आशीष रॉय का डायलिसिस चल रहा था जिसमे वो हफ्ते में 3 दिन डायलिसिस के लिए अस्पताल ले जाया करते थे.

उन्होंने आगे बताया कि शनिवार को भी आशीष डायलिसिस के लिए गए थे, लेकिन कल शाम से उनकी तबीयत नासाज थी और मंगलवार सुबह 3:45 बजे के करीब उनका उनके फ्लैट पर ही निधन हो गया।

इस दुखद घटना के वक्त आशीष रॉय के साथ उनका एक नौकर मौजूद था. राजू ने यह बताया कि हमेशा की तरह मंगलवार को भी उन्हें डायलिसिस के लिए ले जाना था. वो रास्ते में थे तभी आशीष की बहन जो कि कोलकाता में रहती है उनका फोन आया और उनकी बहन ने निधन की जानकारी दी.

आपको बता दे की मुंबई के अंधेरी-जोगेश्वरी इलाके में आशीष रहते थे. बिमारी की वजह से आशीष रॉय की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. इसलिए उन्होंने लोगों से इलाज कराने के लिए 4 लाख रुपये की मदद मांगी थी. 54 वर्षीय आशीष रॉय की मदद के लिए इंडस्ट्री की कई हस्तियां आगे आईं.

बताया जा रहा है कि आशीष की मदद करने वालों में अनुराग कश्यप, निर्देशक हंसल मेहता, डायरेक्टर बीजॉय नाम्बियार, निर्माता बीपी सिंह, अभिनेत्री दिव्य ज्योति शर्मा, मॉडल व एक्टर सुशील पराशर जैसे लोग शामिल थे.

Share This Article