बिहार विधान परिषद में विवाद को लेकर अशोक चौधरी का बयान, कहा- राबड़ी जी के लिए हमारे दिल में सम्मान है, विचारधारा पर उठाया सवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधान परिषद में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ विवाद के बाद बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी मीडिया के सामने आए। मीडिया के सामने आकर अशोक चौधरी ने कहा कि राबड़ी देवी के साथ मैंने पहले भी काम किया है। लालू जी हो या राबड़ी जी सबका सम्मान मेरे दिल में है। लोग पार्टी बदल देता है तो वो अलग हो जाता हैं। अभी भी राहुल गांधी और सोनिया जी की तस्वीर मेरे ऑफिस में है। मेरी विचारधारा अब अलग हो गई है। हम चाहते नहीं थे की लालू जी के साथ हम काम करें, क्योंकि हमने देखा कि 2015 में कैसे वो कांग्रेस को 14 से 15 सीटों पर समेटना चाहते थे। इसलिए हम मर्माहत थे।

मुझे लगा कि नीतीश कुमार अच्छे नेता है और उनमें पोटेंशियल है और उसे पहचानते भी हैं। इसलिए नीतीश जी के साथ आ गए। नीतीश जी से कोई डिमांड भी नहीं किये थे। हम वर्कर के रूप में काम करना चाहते थे। लेकिन जिस तरह राबड़ी देवी ने मंगलवार को जिस शब्द का प्रयोग किया वो गलत है। हम अपने नौकर को भी ऐसे शब्दों से नहीं बोलते। उन्होंने कहा दलाली मत कीजिए। उन्होंने कहा लात जूता खाकर इनके साथ बने रहिये। अगर हमको कोई कहे कि हम नीतीश जी की दलाली करते हैं हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे। उन्होंने राबड़ी देवी के अपमानित करने के सवाल पर कहा कि रिकॉडिंग आप देख सकते हैं।BIHA

Share This Article