कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष पर जमकर बोले अशोक चौधरी, नीतीश कुमार का पैर क्यों पकड़े थे ?

Patna Desk

पटना: बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह कोई नया मामला नहीं है… लालू परिवार घोटाले के लिए ही जाना जाता है। अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, तो डरने की कोई बात नहीं होनी चाहिए।

“इसके अलावा, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने पर भी अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “जिनको अभी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, उनको हमने ही मुख्यमंत्री जी के पैर पकड़कर टिकट दिलवाया था।”अशोक चौधरी का बयान चर्चा मेंअशोक चौधरी के इन बयानों से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। एक तरफ लालू यादव और उनके समर्थकों के लिए यह बयान एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है, वहीं कांग्रेस नेतृत्व में हुए बदलाव को लेकर भी उनके बयान से नया विवाद खड़ा हो सकता है।

Share This Article