बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मचाने वाला बयान सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बक्सर से पूर्व सांसद अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे उप प्रधानमंत्री (डिप्टी पीएम) पद के योग्य हैं।अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देशहित में काम कर रहे हैं, और उन्हें इस योगदान के लिए उप प्रधानमंत्री पद दिया जाना चाहिए। उनका मानना है कि अगर नीतीश कुमार को यह जिम्मेदारी मिलती है तो बिहार को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जगजीवन राम के बाद यह मौका फिर से बिहार को मिल सकता है।गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान खबरें आई थीं कि विपक्षी INDIA गठबंधन ने भी जेडीयू को अपने साथ जोड़ने के लिए नीतीश कुमार को डिप्टी पीएम का ऑफर दिया था।हालांकि नीतीश कुमार ने कई मौकों पर साफ कर दिया है कि अब वे एनडीए छोड़ने की बात नहीं सोचते। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि भले ही वे एक-दो बार दूसरी तरफ गए हों, लेकिन अब वे एनडीए के साथ ही हैं।2024 के चुनाव नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने 240 सीटें जीतीं, जो 2019 के मुकाबले कम हैं। लेकिन एनडीए को कुल मिलाकर 293 सीटें मिलीं और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। इस जीत में जेडीयू और टीडीपी जैसी सहयोगी पार्टियों की भूमिका अहम रही।