NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के शराबबंदी के सपने पर पानी फेरने में वर्दीधारी ही लगे हुए हैं। ताज़ा मामला के मीनापुर थाना का बताया गया है। जहां मीनापुर थाना में तैनात ASI रामचंद्र पंडित शराब पीते पकड़े गए है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ASI की गिरफ्तारी की पुष्टि SSP जयंतकांत ने की है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ASI की गिरफ्तारी के बाद ये भी चर्चा है कि हाजत में बंद एक शराब मामले के आरोपी को भी वे पैग बनाकर पिला रहे थे। हालांकि इसकी सत्यता का खुलासा अब तक नही हो पाया है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जब शराबबंदी कानून का शपथ लेने वाले ही उसकी धज्जियां उड़ाए तो आमजनों से क्या उम्मीद की जा सकती है। जानकारी के अनुसार मीनापुर में ट्रेनी IPS शरत आर एस थानेदार के पद पर हैं। उन्होंने ही ASI को शराब का सेवन करते पकड़ा है।
मंगलवार देर रात को उक्त ASI ने पी थी। जिसका पता ट्रेनी IPS को लग गया। उन्होंने उसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच करवा। जिसमें अल्कोहल पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायलय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई। जब मीडियाकर्मियों ने उससे घटना के संबंध में पूछताछ की तो कहा उन्होंने सॉरी कहा। जिंदगी में पहली बार गलती हो गयी। हम तो कभी हाथ भी नहीं लगाते हैं। कहा कि रात को एक बारात में शामिल होने चले गए थे। वहीं पर कुछ लोगों ने जबरदस्ती पिला दिया। ASI ने बताया कि अब तो सिर्फ सात साल ही नौकरी बची हुई है। हमसे बहुत बड़ी गलती हो गयी। अब वह पछता रहा है।
मुज़फ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट