NEWSPR डेस्क। असम राइफल्स ने मणिपुर के इम्फाल जिले के तमोंगबंग गांव से एक AK-47, दो सीएमजी, दो पिस्टल, आठ असॉर्टिड मैगजीन, 36 राउंड और विस्फोटक बरामद किया है. असम राइफल्स ने ट्वीट के जरिए इस संबंध में जानकारी शेयर की. इससे पहले सुरक्षाबलों ने मोरेह टाउन से KNA (SoO ग्रुप) के एक कैडर को पकड़ा और एक अलग ऑपरेशन में मणिपुर के मोरेह जिले में BP-76 के पास एक 9mm पिस्टल, दो चीनी हैंड ग्रेनेड और असॉर्टिड गोला-बारूद बरामद किया गया था.
इसके अलावा कुछ दिन पहले मणिपुर के कंगपोकपी जिले के एक गांव में कथित तौर पर असम राइफल्स के एक जवान की गोली से एक व्यक्ति की मौत होने से गुस्साए स्थानीय लोगों की एक भीड़ ने असम राइफल्स के दो वाहनों को आग के हवाले कर अर्धसैनिक बल के कैंप को क्षतिग्रस्त कर दिया था. लोगों की भीड़ ने असम राइफल्स के दो वाहनों में आग लगा दी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये घटना कांगपोकपी जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पश्चिम में चलवा गांव में हुई. जवान की गोली लगने से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी पहचान पहचान जिले के चलवा गांव के 29 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर मंगबोलाल लहौवम के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने कहा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई थी.