विधानसभा अध्यक्ष ने शिष्टाचार व अनुशासन का पढ़ाया पाठ, कहां सदस्यों का विशेषाधिकार हनन ना हो, यह सुनिश्चित करें

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदस्यों को पढ़ाया शिष्टाचार का पाठ अनुशासन में रहें विशेषाधिकार का हनन ना हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए अधिकारियों द्वारा प्रोटोकॉल के तैय मार्ग निर्देश के अनुसार उनके प्रति सौजन्यता और सम्मान प्रदर्शित किया जाए और सदस्यों से शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए.

बजट सत्र के मद्देनजर तीन अलग-अलग समितियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभा अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों द्वारा सदस्यों को उनके दायित्वों के निर्वहन में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा इस विधानसभा में 104 नए सदस्य निर्वाचित होकर आए हैं इसलिए कार्यपालिका को भी इन सदस्यों को विशेष तौर पर अन्य सदस्यों के साथ आवश्यक रुप से सहयोग करना चाहिए इसके लिए अलग से मुख्य सचिव के साथ एक बैठक की जाएगी.

सामान्य प्रयोजन समिति के संबंध में सब अध्यक्ष ने कहा कि इसका कार्यकाल 1 साल के लिए होता है समिति का कार्य सभा तथा सभा के सदस्यों से संबंधित ऐसे विषयों पर जो अध्यक्ष द्वारा सौपा जाएं उन पर विचार करना और उनके संबंध में मंत्रणा देना चाहिए.

Share This Article