NEWSPR डेस्क। विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा तमाम अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में डीजीपी, एडीजी सहित पटना के डीएम, कमिश्नर तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं। वहीं बजट सत्र को लेकर किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो और सभी लोगों को नियम कानून के तहत पालन कराने को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है।
बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र के मद्देनजर इस बार विधानसभा की सुरक्षा को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है। जिसमें 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे विधानसभा के अंदर और बाहर की निगरानी करेंगे। वहीं सुरक्षा को देखते हुए आज बिहार विधानमंडल में बम और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। टीम ने विधानमंडल के चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की।
पटना से रमन की रिपोर्ट