NEWSPR DESK- लगातार शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का रिवाज सा बन गया है और कहीं ना कहीं गलती से किसी की जान चली जाती है ऐसा ही एक मामला सामने आया है रोहतास जिले से आपको बता दें कि तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में एक युवक की जान चली गई वही दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मृतक युवक लड़की का चचेरा भाई था लड़के पक्ष की ओर से की गई हर्ष फायरिंग के दौरान उसके सिर में गोली लगी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई पूरा घटना बिक्रमगंज अनुमंडल के दिनारा में भानस ओपी थाना क्षेत्र के कटियारा गांव में सोमवार देर रात यह घटना हुई है गोली लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे और फायरिंग करने वाले को गिरफ्तारी की मांग भी करने लगे.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर लड़के वालों की ओर से तीन लोगों को हिरासत में लिया पुलिस के अनुसार फूलन पासवान के घर तिलक उत्सव चल रहा था इसी दौरान लड़के पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग की गई इसमें एक युवक की मौत हो गई घटना में शामिल आरोपियों की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है.
वहीं परिजनों का कहना है कि अनिल अपनी चचेरी बहन के तिलक समारोह में शामिल होने आया था शाम रो के दौड़ा नहीं लड़के वाले ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे इसी दौरान वहां मौजूद अनिल और भीम को गोली लग गई अनिल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भीम की हालत गंभीर बताई जा रही है हालांकि उसका इलाज कहां चल रहा है पुलिस इसकी तलाश कर रही है.