तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लिया आड़े हाथ, कहा- हार का डर उनके चेहरे पर साफ झलक रहा, दरभंगा DYSP के कार्य को लेकर भी उठाए सवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना राजद कार्याललय में पीसी किया। जिस दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कड़ा प्रहार किया। उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन साजिशें रच रही है। कल की सभाएं ऐतिहासिक रही है।जनता ने मूड बना लिया है जिताने के लिए।मुख्यमंत्री आजकल चिंतित हैं क्योंकि 70 से 40 पर आ गए हैं। वहीं उपचुनाव की ये दोनों सीट नीतीश कुमार के साख़ पर सवाल है ।

दरभंगा DYSP दिलीप कुमार झा को लेकर कहा कि वह 3 साल से दरभंगा में हैं। वो पुलिस अधिकारी का काम न कर के जदयू के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं। उनका एक महीने से बिरौल से बगहा कर दिया जाता है। वो मतदाताओं को डराते धमकाते थे। हम लोगों ने इसको लेकर चुनाव आयोग को कंप्लेन कर दिया था। आश्चर्य की बात है कि एक महीने पहले उनका ट्रांसफर होता है और फिर उनका डेपुटेशन पर लाकर बिरौल में रख दिया जाता है। सरेआम प्रशासन इलेक्शन कमिशन का बात सुन कर कोई कार्रवाई नहीं की गई । दिलीप झा को 25 बूथ की जिम्मेदारी दी जाती हैं। दरभंगा वापस आने का कोई नोटिफिकेशन नही था दिलीप कुमार झा। इनके ऊपर विधानसभा में भी सवाल पूछा गया था ।

इसके अलावा कहा कि आज कल नीतीश कुमार कितना चिड़चिडाने लगे हैं। उनको एबीसीडी का ज्ञान नहीं है । थके हारे मुख्यमंत्री है। जो लड़के नौकरी की माँग कर रहे हैं उन्हें जेल में डाल दे रहे हैं। पॉलिटिकल कंपटीटर को बोलते हैं गोली मार देगा।वह अपने ही सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं। जनता सारी चीजें देख रही है। एक एक का जवाब मिलेगा। नीतीश कुमार का हार का डर है जिससे मुख्यमंत्री ऐसा कर रहे हैं।

Share This Article