NEWSPR डेस्क। इतिहास में पहली बार बिहार विधान सभा के सदस्यों को किसी फिल्म देखने के लिए टिकट मुहैया कराया गया है। कश्मीरी पंडितों पर आधारित बनी फिल्मों को देखने के लिए बिहार विधान सभा के सदस्यों को टिकट दिया गया। जिसके बाद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साथ विजय सिन्हा समेत अन्य सदस्या पटना के मोना थियेटर में मूवी देखने पहुंचे।
बता दें कि टिकट देने के विरोध में विपक्ष सदस्यों द्वारा बिहार विधानसभा में ही द कश्मीर फाइल्स फिल्म की टिकट को फाड़ दिया गया। हालांकि फिल्म देखने आए मंत्री और विधायकों ने कहा की कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित फिल्म बनाया गया है। कितना सत्य और कितना गलत है। यह देखने के बाद पता चलेगा लेकिन इससे पहले ही यानी देखने से पहले ही विपक्षियों के द्वारा टिकट को फाड़ देना गलत है।
फिल्म देखने के बाद उन्हें विरोध करना चाहिए था। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा, बिहार विधान परिषद के उपाय सभापति अवधेश सिंह, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, विधि मंत्री प्रमोद कुमार बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख के साथ-साथ कई मंत्री विधायक फिल्म देखने के लिए मोना सिनेमा हॉल पहुंचे हैं।