NEWSPR डेस्क। जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी थाना अंतर्गत डीजल लोकोमोटिव शेड के बगल में स्थित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार बियाड़ा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान आरंभ हो गया। दो दंडाधिकारियों और बियाड़ा के सहायक विकास पदाधिकारी प्रवीण प्रसाद और क्षेत्रीय पदाधिकारी मो रेहान तथा थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु के नेतृत्व में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। इस बीच अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
लगभग 7 एकड़ जमीन के 22 प्लॉट पर था अतिक्रमणकारियों का कब्ज़ा
जानकारी के अनुसार बियाड़ा की जमीन का विस्तार लगभग 24 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें से लगभग 8 एकड़ जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है। इस 8 एकड़ जमीन पर 22 प्लॉट हैं, जो अतिक्रमणकारियों की चपेट में है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण कारी इस जमीन पर पिछले कई दशकों से रहते आए हैं और यहां उन्होंने अपना घर मकान और मवेशियों का तबेला बना रखा है।
मुंगेर के सदर अनुमंडल अधिकारी के निर्देश पर दंडाधिकारी और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर से जमीन खाली करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुल अधिक्रमित 22 प्लॉट में से 8 प्लॉट को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। जबकि शेष अधिक्रमित प्लॉट को मुंगेर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के आलोक में दोबारा हटाया जाएगा।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट