NEWSPR DESK- राजधानी में शातिर साइबर अपराधकर्मी पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा है . ताजा मामला पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र का है जहां प्रमोद भारती यूरोनेट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एटीएम ऑफीसर द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज किया गया है मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार एसके पूरी थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक शाखा के एटीएम की देखरेख में है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत कई दिनों से एटीएम धारकों द्वारा मिली शिकयत पर एचडीएफसी के शाखा एटीएम पर प्रमोद भारती की पैनी निगाह रखी जा रही थी जिस दरम्यान एटीएम में सेंधमारी कर ग्राहकों के रुपयों की ठगी करने वाला नालंदा निवासी रविंद्र कुमार नाम के युवक को एटीएम में छेड़ छाड़ कर साइबर अपराध करते रंगे हाथ पकड़ा गया है दरअसल लिखित शिकायत में बताया गया है की उक्त पकड़ में आए शातिर।
साईबर अपराधी अपने अन्य साथियों के साथ एचडीएफसी शाखा के एटीएम की रेकी करते और एटीएम सेंटर के अंदर मशीन से छेड़ छाड़ करते सीसीटीवी में नजर आया जिसके बाद तत्काल प्रमोद भारती ने एसके पूरी थाना को इसकी जानकारी दी जिसमे एसके पूरी थाना क्षेत्र के सहदेव महतो मार्ग के एचडीएफसी बैंक शाखा एटीएम से 4 सितंबर को रात्रि के साढ़े 8 बजे अज्ञात लोगो द्वारा एटीएम से छेड़ छाड़ किया जा रहा है।
जिसमे भागने के क्रम में एक युवक स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया वही पुलिस ने सूचना पर युवक को कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज से युवक की पहचान कर उससे पूछताछ की जिसमे युवक रविंद्र कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है वही एसके पूरी थाना की पुलिस अब गिरफ्तार शातिर साईबर अपराधी युवक के बाकी साथियों की तलाश में जुटी है !