ATM बूथ से ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, मिनटों में खाली कर देता था अकाउंट, जानिए कैसे करते हैं चालाकी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर गया से है। जहां एटीएम से रुपए की निकासी करने के दौरान लोगों को झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदलकर खाते से अवैध रूप से रुपए निकालने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार हुआ है। रामपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारक चक मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है।

इस मामले में डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि पकड़े गए सूरज कुमार ने अपने स्वीकृति बयान दिया है। उसने कहा कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है। जिसके सदस्य खिजरसराय एवं फतेहपुर का रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि अपराधी सूरज कुमार के पास से दो एसबीआई बैंक का एटीएम एक सेंट्रल बैंक और पीएनबी बैंक का एटीएम, एप्पल का मोबाइल, नोकिया का मोबाइल, सहित पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरोह के लोग एटीएम के आसपास घूमते रहते हैं और जैसे ही कोई बुजुर्ग असहाय या महिलाएं अंदर जाकर एटीएम में कार्ड डालती है तो कार्ड चिपक जाता है और वह अपने आप को बैंककर्मी बता कर लोगों को गुमराह कर एटीएम का पिन नंबर पता करके कार्ड बदल लेते। व्यक्ति के जाने के बाद एटीएम से पैसे की निकासी कर लेते हैं।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article