बिहार में एटीएम कार्ड से फ्रॉड, ATM का पिन बदलकर खाली कर दिया व्यक्ति का अकाउंट, 55 हजार से ज्यादा की कर ली निकासी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के दाउदनगर में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 59705 रुपए की निकासी कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दाउदनगर थाना क्षेत्र के निवासी मो. खुर्शीद खान द्वारा दाउदनगर थाना में लिखित शिकायत की है। इनका कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक परिसर में अवस्थित एटीएम मशीन में एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकासी करने गये थे।

एटीएम कार्ड डालकर बैलेंस चेक किया तो कुल 59705 रुपया की निकासी की बात बताई। जिसके एक मिनट बाद जब कार्ड डाला तो पिन चेंज सक्सेसफुल बताया। उसके बाद वो घर चले गये। उनके मोबाइल पर दिन के 2:58 बजे मैसेज आया कि 10 रुपए की निकासी हुई है। इसी तरह लगातार मैसेज आना शुरू हो गया और उनके खाते का सारा पैसा निकासी कर लिया गया। उनका कहना है कि उन्होंने अपना पिन कार्ड भी नहीं बदला है। वहीं जब उन्होंने अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। पुलिस के सामने शिकायत दर्ज करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

औरंगाबाद  से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article