मोतिहारी में रंगेहाथ पकड़ा गया एटीएम फ्रॉड, शहर में किसी भी एटीएम मशीन पर नहीं है गार्ड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के चकिया शहर स्थित आर एन पेट्रोल पम्प के पास सेनानी मार्केट में लगे केनरा बैंक एटीएम पर शनिवार को फ्राड करते एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहा। पकड़े गए फ्राड की जब तलाशी ली गई तो उसके जेब से एक स्वाइप मशीन, उसके ही नाम का दो आधार कार्ड और दुसरे नाम का एटीएम, एक ब्लैंक एटीएम सहित 45 हजार नगदी के अलावा डेढ सौ नेपाली करेंसी समेत अन्य सामग्रियां बरामद किया। पकड़े गए फ्राड की पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के कोरल गांव का रहनेवाला है।

घटना की बाबत मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में मार्केट के एक दुकानदार रूपया निकालने के उदेश्य से एटीएम पर पहुंचे, इस क्रम में पूर्व से घात लगाये फ्रॉड ने विश्वास में लेकर दुकानदार से उसका कार्ड ले लिया और पलक झपकते ही अपने अन्य साथी के मदद से दुकानदार के कार्ड अपने स्वाइप मशीन में लगाकर स्वाइप कर लिया , लेकिन दुकानदार की पैनी नजर वह नहीं बच सका। दुकानदार ने फ्रॉड को धर दबोचा और शोर मचाने लगा। शोर सुन कर अगल-बगल के दुकानदार पहुँच गये जिनके सहयोग से फ़्रॉड लोगों के पकड़ में आ गया ।

मौके पर एएसआई प्रमोद कुमार दलबल के साथ पहुंच फ्राड को अपने अभिरक्षा में ले लिया। साथ ही शहर के व्यवसायी व ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन एटीएम सेंटर पर लुट व अनेक प्रकार के विधि माध्यम से फ्राड की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे रूपया निकालने गये लोगों की रूपया के साथ सकुशल घरों तक पहुचने मे सांसें फुलती रहती है बचाव के लिए सिक्युरिटी गार्ड की बहाली की मांग की।

Share This Article