NEWSPR डेस्क। मोतिहारी PFI के खिलाफ एटीएस और जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दोनों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीएफआई का मास्टर ट्रेनर उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब गिरफ्तार किया है। उस्मान की यह गिरफ्तारी चकिया के बांसघाट से की गई है। जिसके बाद अब मामले में एनआईए की टीम भी पहुंचने की बात कही जा रही है.
बता दें कि पीएफआई के कई वीडियो में उस्मान को ट्रेनिंग देते हुए देखा गया है। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी पीएफआई को खत्म करने में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पिछले साल फुलवारीशरीफ प्रकरण के बाद से वह गायब था। उस्मान खान चकिया के गांधी मैदान में झंडे गाड़कर पीएफआइ के सदस्यों को लाठी चलाने का प्रशिक्षण देता था। इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस से की थी। उसने गांधी मैदान की दीवारों पर बाबरी मस्जिद तोडऩे से संबंधित विवादित पोस्टर भी लगाए थे।