चुनावी रंजिश में पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार पर हमला, गया में घर में घुसकर बंदूक के बट से मारकर किया घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में चुनावी रंजिश में जहां चुनावी रंजिश में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की भांजी के परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात अपराधियों ने परिवार के सदस्यों को बंदूक के बट से मारकर घायल कर दिया।

इस दौरान तलवार से भी हमला किया गया। इस हमले में जीतनराम मांझी की भांजी का बेटा और बहू समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। जिसके बाद देर रात ही सभी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा।

बता दें कि बाराचट्‌टी के मोहकमपुर गांव के रहने वाली केशरी देवी जीतनराम मांझी की भांजी हैं। इसके साथ ही वह पंचायत सदस्य भी हैं। गांव में होली के बाद स्थानीय झुमटा पर्व का आयोजन किया गया था। पूर्व सीएम की भांजी की बहू घर के बाहर बने शौचालय में गई थी। इसी दौरान घर के लोगों को उसकी चीख सुनाई दी। चीख सुनकर घर के लोग बाहर निकले तो देखा की कुछ लोग केशरी देवी की बहू को उठाकर ले जा रहे थे। जीतनराम मांझी की भांजी के परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया। जिस दौरान घर के कई लोग घायल हो गए। सभी का इलाज अस्पताल में जारी है।

Share This Article