पटना में विधायक शंकर सिंह के आवास पर हमला,रुपौली से निर्दलीय…

Patna Desk

राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों का बेखौफ चेहरा सामने नजर आया है। जहां निर्दलीय विधायक के आवास पर अपराधियों ने हमला किया है।

बताया जा रहा है कि पूर्णिया के रुपौली विधानसभा से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के आवास पर बीती रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा हमला किया गया है। अपराधियों ने उनके घर के गेट को तोड़फोड़ की और उनके आवास में लगे नेम प्लेट को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

विधायक शंकर सिंह अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे जब वह वापस अपने आवास लौटे तो देखा कि उनके गेट को तोड़ दिया गया है, साथ ही आवास में लगे नेम प्लेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

वही विधायक शंकर सिंह ने इस घटना की लिखित शिकायत सचिवालय थाना में दर्ज करवाई है शिकायत के बाद सचिवालय थाना मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही इस मामले में सचिवालय एसडीपीओ डॉ अनु कुमारी ने बताया मामला संज्ञान में आया है आसपास में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है जल्द ही इस घटना में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Share This Article