मोतिहारी में पुलिस पर हमला: गिरफ्तारी के दौरान आरोपी को छुड़ाने की कोशिश, तीन पुलिसकर्मी घायल

Patna Desk

मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस बार घटना हरसिद्धि थाना के सोनवर्षा वार्ड नंबर 11 स्थित गुमास्ता टोला में हुई, जहां पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। इस हमले में एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

हरसिद्धि थाना कांड संख्या 413/24 के आरोपी शत्रुघ्न सहनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गुमास्ता टोला पहुंची थी। जब टीम ने शत्रुघ्न सहनी को गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठाने की कोशिश की, तो उसके परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों और पत्थरों से किए गए इस हमले में पुलिस की गाड़ी को भी क्षति पहुंचाई गई।हमलावरों ने आरोपी को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर भगा दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए थाने से अतिरिक्त बल बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों, संजू देवी और निवेश कुमार, को गिरफ्तार किया।

हमले के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article