पटना में पुलिस पर हमला: फरार आरोपी चवन्निया समेत सात गिरफ्तार

Patna Desk

बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है.पुलिस पर हमला करने और एक फरार अभियुक्त को छुड़ाने के मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है। इस मामले में मुख्य आरोपी चवन्निया, जिसे पुलिस ने आज एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया, पहले भागने में कामयाब हो गया था।

पुलिस ने चवन्निया सहित अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।यह घटना तब हुई जब पुलिस एक लापता बच्ची के मामले में संदिग्ध अभियुक्तों को गिरफ्तार करने कमला नेहरू नगर इलाके में पहुंची थी। इस दौरान पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव और रोड़ेबाजी की, जिसके चलते एक एएसआई ब्रजेश पासवान को चोट आई।सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को लापता बच्ची के साथ देखा गया, जिससे पुलिस और परिजनों को संदेह हुआ कि बच्ची को बहला-फुसला कर ले जाया गया है।

Share This Article