NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ अतिक्रमण हटाने गई टीम पर लोगों ने हमला बोला है. शहर के राजीव नगर इलाके में 70 मकानों को खाली कराए जाने के प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के बाद जब लोगों ने खुद से अपने आशियाने को खाली नहीं किया तब रविवार की सुबह प्रशासन की टीम राजीव नगर पहुंच गई है. पटना में प्रशासन की टीम एक दर्जन से अधिक जेसीबी और लगभग 2 हजार की संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ राजीव नगर पहुंची और इसके बाद राजीव नगर में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर का चलना भी शुरू हो गया.
राजीव नगर में जब बुलडोजर से कराए गए पक्के निर्माण को तोड़ा जा रहा था तो उसी वक्त आक्रोशित लोगों ने इस टीम पर हमला बोल दिया जिसके बाद राजीव नगर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये और प्रशासन की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान प्रशासन ने लोगों को शांति बनाए रखने की नसीहत दी है. लेकिन इलाके में स्थिति फिलहाल लगातार तनावपूर्ण है. प्रशासनिक फैसले के खिलाफ राजीव नगर के लोगों में आक्रोश और नाराजगी है. मालूम हो कि राजीव नगर में फिलहाल अस्थाई रूप से बनाए गए निर्माण को बुलडोजर से ढाहा जा रहा है. जिला प्रशासन ने 70 मकानों को तय सीमा में खाली करने का निर्देश दिया था जिसके बाद रविवार को ये कार्रवाई हो रही है.
रविवार को पटना के सबसे पॉश इलाका राजीव नगर में प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर के इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने में जुट गई है। प्रशासन ने इसके लिए करीब 17 JCB गाड़ियों को मौके पर लगाया है। हालांकि अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिए जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए वही एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया है. आपको बता दें कि अतिक्रमणकारियों ने आगजनी कर कई जेसीबी गाड़ियों को भी छतिग्रस्त कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, हिंसा को देखते हुए वहां 2 हजार पुलिस तैनात किए गए है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…