बिहार: अंचलाधिकारी पर ईंट-पत्थर से हमला, अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हुआ हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहानाबाद में अतिक्रमण हटाने के दौरान मौजूद सीओ पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। हालांकि इस हमल में अंचलाधिकारी और चौकीदार को हल्की चोट लगी। घटना जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के यह टेहटा ओपी क्षेत्र के कुर्था डीह गांव की है।

बताया जा रहा है कि इस गांव में राजबहादुर कॉलेज के जमीन पर कुछ लोग बांस बल्ले से घेर कर अतिक्रमण कर रहे थे। जिसकी शिकायत अंचलाधिकारी को दिया गया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलाधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ उस जगह पर पहुंचे, जहां लोग जमीन का अतिक्रमण कर रहे थे। अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया तो कुछ महिलाओ और पुरुष अंचलाधिकारी पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें एक चौकीदार और अंचलाधिकारी को हल्की-फुल्की चोट लगी। किसी तरह पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया।

लेकिन जिस तरह से अंचलाधिकारी पर हमला हुआ है इसमें प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी अतिरिक्त फोर्स भेजकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया। वहीं अंचलाधिकारी का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस घटना में सभी शामिल व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है।  इसके बाद उन लोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई किया जाएगा। कानून के हाथ में लेने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

जहानाबाद से गौरव सिंहा की रिपोर्ट

Share This Article