हाई-वोल्टेज लाइन काटने की कोशिश नाकाम, तीन गिरफ्तार; भारी मात्रा में अल्यूमिनियम तार और उपकरण बरामद

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क : पटना फतुहा थाना क्षेत्र के निशिबूचक गांव मे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जब तारकटवा गिरोह ने तार काटकर दनियावां विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली सप्लाई लाइन को ट्रिप कर दिया। लाइन ट्रिप होते ही पुलिस सतर्क हो गई और तुरंत छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना मिली कि रसलपुर गांव के पास फोरलेन के नीचे कुछ लोग हाई-वोल्टेज तार काटने का प्रयास कर रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस जब घटनास्थल पर पहुँची, तो पुलिस को देखते ही एक बाइक पर सवार चार आरोपी मौके से फरार हो गए।

हालाँकि, पुलिस ने तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में उपकरण और सामान बरामद किया है. जिसमे एक ऑटोमैटिक कटर मशीन, एक बैटरी चार्जर, लोहे का एक कटर, दो मोबाइल फोन सहित एक बाइक शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पास की झाड़ियों से छिपाकर रखा गया 220 KVA का करीब 2 क्विंटल अल्यूमिनियम तार भी बरामद कर लिया है।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इस तार चोरी के पीछे और कौन लोग शामिल हैं तथा किस नेटवर्क के माध्यम से इस अवैध सामग्री की सप्लाई की जा रही थी।

Share This Article