पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के मैनपुरा में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूटने का एक प्रयास विफल कर दिया गया। यह घटना 12-13 जनवरी 2025 की मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे घटी। एक अज्ञात अपराधी एटीएम में घुसकर कैश बॉक्स खोलने और रुपये चुराने की कोशिश कर रहा था।जैसे ही अपराधी ने एटीएम से छेड़छाड़ की, वहां लगे सायरन की आवाज सुनाई देने लगी।
बैंक की CCTV सर्विलांस टीम ने तत्परता से घटना की सूचना सहायक पुलिस अधीक्षक 01, दानापुर, भानु प्रताप सिंह को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर अपराधी को गिरफ्तार होने से पहले ही मौके से भागने पर मजबूर कर दिया।पुलिस और बैंक की सतर्कता के कारण इस आपराधिक घटना को समय रहते रोका जा सका। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधी की पहचान के लिए जांच जारी है।