प्रॉपर्टी डीलर के घर में लूट की कोशिश, हथियारबंद अपराधियों ने की फायरिंग

Patna Desk

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खबरा वार्ड नंबर 8 में बीती रात अपराधियों ने दुस्साहस की हदें पार कर दीं। एक लग्जरी कार में सवार करीब छह हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर नीलमणि शर्मा के घर धावा बोल दिया और लूट की कोशिश की। हालांकि फायरिंग के दौरान गोली मिसफायर हो गई, जिससे नीलमणि शर्मा की जान बच गई।सूत्रों के मुताबिक, देर रात बदमाश लग्जरी वाहन से इलाके में पहुंचे और मौका पाकर नीलमणि शर्मा के घर में घुस गए। उन्होंने हथियार दिखाकर परिवार को डराने की कोशिश की और घर में लूटपाट शुरू कर दी।

विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग की, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण गोली नहीं चली।वारदात की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को पूर्व नियोजित साजिश मानते हुए तकनीकी जांच तेज कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और अपराधियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।इस घटना ने खबरा समेत आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। एक निवासी ने कहा, “अब तो अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं होता।

Share This Article