NEWSPR डेस्क। पराग अग्रवाल को ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ के पद पर नियुक्त होने पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही कहा कि उन्होंने 130 करोड़ भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
बता दें कि आईआईटी-बॉम्बे से स्नातक पराग अग्रवाल ने ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जैक डोर्सी की जगह ली है। डोरसी ने सोमवार शाम इस्तीफा दे दिया और निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से मुख्य तकनीकी अधिकारी अग्रवाल को सीईओ के पद पर नियुक्त किया।
पराग अग्रवाल ने IIT Bombay से बीटेक किया है और इसके बाद उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री भी प्राप्त की है। पराग अग्रवाल वर्ष 2017 से ट्विटर में बतौर मुख्य तकनीकी अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे। जिसके बाद सोमवार को उन्हें ट्विटर का सीईओ बनाया गया है।