NEWS PR DESK- औरंगाबाद में धारदार हथियार से गाल रेत कर एक व्यक्ति कि हत्या कर दिया गया था जिसके बाद से पुलिस अनुसंधान कर रही थी लेकिन आज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है हत्या में शामिल चार लोगों को न सिर्फ गिरफ्तार किया है बल्कि हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है।
पुलिसिया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि गांव में एक तांत्रिक रहता है और वही तांत्रिक ने गांव के ही एक व्यक्ति को संतान नहीं हो रहा था तो तांत्रिक ने एक व्यक्ति की बलि चढ़ाने की बात कही जिसके बाद संतन की प्राप्ति होगी।
इसके बाद गांव के ही व्यक्ति ने प्लानिंग के तहत होलिका के दिन धारदार हथियार से एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी और साक्षी छुपाने के नियत से होलिका दहन में उसे जला दिया और सभी लोग फरार हो गए लेकिन पुलिस नेअपनी तत्परता दिखाते हुएइस मामले को उद्वेदन कर ही लिया।