औरंगाबद जिला प्रशासन ने 10वीं बोर्ड में अव्वल आए चार छात्रों को किया सम्मानित, की बेहतर भविष्य की कामना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबद में जिला प्रशासन ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में बिहार में अव्वल आये चार होनहारों को सम्मानित किया। इसके साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इन चार टॉपर में बिहार में प्रथम आई रामायणी रॉय, तृतीय आई प्रज्ञा कुमारी, सातवें स्थान पर आए शम्भू कुमार और नवें स्थान पर आए तृप्ति राज शामिल हैं।

इसके साथ ही बिहार टॉप टेन में तीन छात्राओं एवं एक छात्र के शामिल होने से न सिर्फ जिला प्रशासन खुश है, बल्कि जिले के तमाम नागरिक गौरवान्वित हैं। सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि निश्चित तौर पर जिले में छात्र छात्राओं के साथ-साथ सरकारी एवं निजी शिक्षकों में शैक्षणिक जागृति आई है।

पिछले दो सालों से जिले के होनहारों ने मैट्रिक हो या इंटर परीक्षा टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। जिलाधिकारी ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य एवं उनके उत्तरोत्तर शैक्षणिक विकास की कामना की है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त सम्मान से आह्लादित छात्र छात्रासों ने जर्नलिस्ट, चिकित्सक, आइएएस एवं इंजीनियर बनकर डेज़ह की सेवा करने की ठानी है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article