NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद पुलिस ने बहुचर्चित अनूप शर्मा हत्याकांड का खुलासा किया और अपराध में शामिल सभी 5 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि अनूप शराब के नशे में धुत था। नशे में ही उसने अपने एक दोस्त की बीवी का हाथ पकड़ लिया था। जिस बात से नाराज दोस्त ने ही मिलकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि 27 जनवरी की शाम अनूप शर्मा गांव कझपा टोले भुइयां बीघा गया था। जहां उसने दोस्तों के साथ मिलकर शराब और चिकन पार्टी की। बाद में अपने गांव लौटते वक्त वो अपने दोस्त अशोक भुईया के दुकान पर आया और उसकी पत्नी से सिगरेट मांगा। जब वह सिगरेट दे रही थी तभी अनूप ने अशोक की पत्नी का हाथ पकड़ लिया। अनूप के हाथ पकड़ने पर अशोक की पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पति सहित और लोग जुट गए। फिर अनूप की पहले तो जमकर पिटाई की और उसके बाद गला दबाकर कर उसकी हत्या कर दी।
इससे भी उनका जी नहीं भरा तो उन सभी ने लोहे की गर्म रॉड से दागना शुरू कर दिया। मृतक के हाथ-पैर सहित दाग दिया। जब पांचों पूरी तरह से आश्वस्त हो गये कि अनूप अब मर चुका है। तो कुछ घण्टे के इंतजार के बाद अशोक समेत 5 लोगों ने उसी रात 10 बजे उसे नदी के किनारे झाड़ी में फेंक दिया और चलते बने। 5 दिन बाद यानि कि 01 फरवरी 2022 को ग्रामीणों ने देखा कि नदी किनारे झाड़ी में एक लाश पड़ा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ऱफीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच सेमरा मदार नदी से शव बरामद किया। शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई। मामले में मृतक अनूप शर्मा के चाचा राजेश शर्मा ने ऱफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर अशोक भुइया को नामजद एवं 4-5 अज्ञात को आरोपित बनाया था।
प्राथमिकी में यह भी उल्लेख था कि 27 जनवरी से उनका भतीजा गायब है। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। नतीजतन पांचवे दिन अनूप का शव सेमरा मदार नदी से मिला। बाद में मामले पर जमकर हंगामा भी हुआ था। पुलिस के लिए गले की हड्डी बन चुके इस हत्याकांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अनूप हत्याकांड का खुलासा किया और 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राम इकबाल ने बताया कि अनूप शर्मा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए इसमें संलिप्त पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल कजपा टोला भुइयां विगहा के अशोक भुइयां, सुरेश भुइयां, प्रमोद भुइयां, शंकर भुइयां एवं सेमरा गांव के कुल्लू शर्मा ने अनूप की हत्या किये जाने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट