औरंगाबाद : बादम गांव में चूल्हा के आग में 4 वर्षीय बच्ची झुलसी, सदर अस्पताल के लिए किया गया रेफर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद मदनपुर प्रखंड के बादम गांव में रविवार को 4 वर्षीय बच्ची चूल्हा के आग में झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल औरंगाबाद के लिए रेफर कर दिया है। इधर झुलसी बच्ची के पिता अमरेश भुईयां व परिजनों ने बताया की घर में चूल्हा में खाना पकाने के लिए आग लगाया गया था। इसी दौरान 4 वर्षीय बच्ची रीना आग ताप रही थी। उसी दरम्यान बच्ची के वस्त्र में आग पकड़ लिया जिससे वह झुलस गई।इसके बाद इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है।

हद तो तब हो गई जब अरबों रुपए की लागत से बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण झुलसी बच्ची को पिता ने गोद में लिए हुए बाइक से सदर अस्पताल औरंगाबाद के लिए निकल दिए। चिकित्सकों ने केवल यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि एक एंबुलेंस खराब और एक यहां नहीं है अब सवाल है की अरबों की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस काम की है जब वह मरीजों के लिए एक एंबुलेंस की सुविधा नहीं है।

Share This Article