औरंगाबाद में 4 वर्षीय धैर्य की अगवा कर हत्या मामले का खुलासा, 10 महीने बाद आरोपी शंकर गोवा से गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद पुलिस ने उपहारा थाना मुख्यालय में बीते 25 जनवरी की रात 4 वर्षीय मासूम धैर्य की अपहरण कर उसकी हत्या कर दिए जाने के एक सनसनीखेज मामले पर पड़े रहस्य के परदे को न सिर्फ उठा दिया है बल्कि मुख्य आरोपी शंकर को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि अपने नानी घर में रह रहे धैर्य को गाँव के ही शंकर ने उसकी नानी तथा मामा को घायल कर अगवा कर लिया था। बाद में उसने 1 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी पहले तो महाराष्ट्र भाग गया था ,उसके बाद गोवा जाकर इत्मीनान से वहीँ रह रहा था। मामले की वैज्ञानिक तरीके से जब तहकीकात शुरू की गयी तो आरोपी का लोकेशन गोवा में मिला जिसके बाद एक टीम गठित कर उसे गोवा भेजा गया जिसने गीवा पुलिस के सहयोग से हत्या में इस्तेमाल की गयी हथौड़ी के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल , घटना के लगभग 10 महीने बाद ही सही मगर इस हैरतअंगेज़ मामले का उद्भेदन हो जाने से धैर्य के परिजनोंको थोड़ा सुकून तो मिला ही है ,औरंगाबाद पुलिस का इकबाल भी बुलंद हुआ है।

Share This Article