NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर से सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के लिए निकली छात्रा लापता हो गई थी, जिसके बाद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके बाद बाराचट्टी में उसकी हत्या कर शव फेकें जाने की जानकारी परिजनों को मिली और परिजनों को लेकर बाराचट्टी पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर आई और परिजनों को देर शाम यमुना नगर के शमशान में उसका दाह संस्कार कर दिया। लेकिन छात्रा के हत्या में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने गुरुवार की सुबह नगर थाने का घेराव कर दिया और 24 घण्टे के अंदर उसकी गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान परिजनों के चीत्कार से थाना परिसर गूंजता रहा। परिजनों ने अपनी बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ साथ फांसी की सजा की मांग की।
गौरतलब है कि शाहपुर निवासी भीमसेन प्रसाद गुप्ता की 17 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी सोमवार को घर से सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय गई थी और वह गायब हो गई। छात्रा के लापता होने की सूचना उसकी मां बेबी देवी ने नगर थाना में मंगलवार को दी। नगर थाने में दिए गए आवेदन में बेबी देवी ने बताया कि चाँदनी के लापता होने के बाद देव निवासी सुनील साव के पुत्र निखिल कुमार का सोमवार को 2.30 बजे फोन आया था और उसने यह पूछा कि आपकी बेटी कहां है जसके जवाब में बताया गया कि चांदनी कालेज गई है घर नहीं लौटी है। उसके बाद उसने फोन काट दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद फिर उसने फोन कर बताया कि चांदनी उसके पास है और वह उसे पहुंच देगा। निखिल ने पुनः उसी दिन शाम को पांच बजे फोन कर बताया कि चांदनी को देव गेट के पास जीटी रोड छोड़ दिया है। लेकिन उसके बताए जाने के बाद भी चाँदनी घर नहीं लौटी। उसके बाद जब 23 नवंबर को निखिल से फोन कर पूछा गया कि चांदनी कहां है तो वह और उसके पिता ने कहा कि घर पहुंचा देंगे परंतु चांदनी का कोई सुराग नहीं मिला।